¡Sorpréndeme!

Ex Army Man Chacha Shot 2 Real Brothers in Rewari|रेवाड़ी में 2 सगे भाइयों को मारी गोली|Firing

2022-10-17 4 Dailymotion

#Rewari #Firing #Shot
रेवाड़ी स्थित गांव पातुहेड़ा में एक पूर्व सैनिक ने अपने ही 2 सगे भतीजों को गोली मार दी। दोनों को एक-एक गोली लगी है, उन्हें ट्रॉमा सेंटर से रोहतक PGI रेफर कर दिया गया है। कसौला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव पातुहेड़ा निवासी अमित व हंसराज दोनों सगे भाई है।